बच्चों के लिए न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट ‘क्विस्टा किड्ज’ को दो सम्मान

देहरादून। 3 से 10 साल के बच्चों के लिए द हिमालया ड्रग कंपनी के सुपर टेस्टी न्यूट्रासिटिकल सप्लीमेंट ‘क्विस्टा किड्ज’ को उद्योग जगत के दो महत्वपूर्ण सम्मान मिले हैं। पहला सम्मान सीआईएमएस मेडिका द्वारा आयोजित ‘न्यूट्रिशनल एवं वैलनेस 2019’ कॉन्फ्रेंस के पाँचवें एडिशन में मिला सर्वाधिक ‘इनोवेटिव पीडियाट्रिक न्यूट्रासिटिकल ब्रांड’ का पुरस्कार तथा दूसरा सम्मान हैल्थकेयर की श्रेणी में उत्कृष्टता के लिए ईटी नाउ राईज विद इंडिया द्वारा दिया गया ‘इमर्जिंग पीडियाट्रिक न्यूट्रासिटिकल ब्रांड’ का पुरस्कार है।

वार्षिक कॉन्फ्रेंस, ‘न्यूट्रिशन एवं वैलनेस 2019’ कंपनियों द्वारा चलाई गई रचनात्मक एवं अभिनव विधियों को सम्मानित करती है और यह कंपनियों के बीच सेहतमंद प्रतिस्पर्धा को बढ़ाकर अभिनवता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। ईटी नाउ राईज विद इंडिया सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म्स में से एक है, जो संस्थानों द्वारा उनके क्षेत्रों में दिए गए उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करता है।  दो सम्मान प्राप्त करने पर अपना आभार व्यक्त करते हुए। सुरेश टीएल, बिजनेस डायरेक्टर, फार्मास्युटिकल्स डिवीजन,  द हिमालया ड्रग कंपनी ने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं का वैलनेस पार्टनर होने के चलते हम जानते हैं कि दैनिक आहार में स्थूल और सूक्ष्म पोषक तत्व शामिल करने की जरूरत है, जो इस समय पर्याप्त नहीं हैं। इनकी कमी की वजह से विटामिंस और मिनरल्स की कमी हो जाती है और बच्चों में ‘अप्रत्यक्ष भूख’ उत्पन्न हो जाती है, जिस वजह से उनकी वृद्धि और विकास रुक जाता है। क्विस्टा किड्ज ने बच्चों की वृद्धि एवं विकास में मदद करने के लिए न्यूट्रिशन तथा लंबे समय से उपयोग में रहे पारंपरिक अवयवों पर शोध किया है।’’ सुरेश ने कहा, ‘‘लॉन्च के पहले साल ही ये सम्मान प्राप्त करना हमारे लिए गौरव की बात है। यह हमारी इन-हाउस शोध की शक्ति के साथ नया करते रहने और उपभोक्ताओं को जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा