बाइक सवार नकाबपोशों ने युवती के अपहरण का प्रयास किया, मुकदमा दर्ज 

देहरादून। रायपुर क्षेत्र में बाइक सवार नकाबपोशों ने एक युवती के अपहरण का प्रयास किया। कुछ लोगों के विरोध करने पर आरोपी भाग खड़े हुए। यही नहीं आरोपियों ने पीड़ित युवती के घर धमकी भरा पत्र भेजकर उसे आतंकित करने की कोशिश की। घटना के 25 दिन बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

घटना 30 जनवरी की बताई गई है। पीड़ित युवती का कहना है कि रात करीब साढ़े आठ वह छोटी बहन के साथ नालापानी स्थित घर आ रही थी। इसी दौरान बाइक पर आए नकाबपोशों ने उसे पीछे से पकड़ लिया। एक युवक ने चाकू जैसा हथियार निकालकर उसे आतंकित किया। बोला, तुमसे से दो बात करनी है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। उस समय सड़क पर ज्यादा आवाजाही नहीं थी। डर की वजह से वह उनके साथ बाइक पर बैठ गई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अंबेडकर बस्ती में बाल भवन के पास अचानक नकाबपोशों की बाइक फिसल गई। वह गिरकर संभली तो कुछ दूरी पर सात-आठ लोग नजर आए। चिल्लाते हुए वह उनकी तरफ भागी। लोगों के जमा होने पर आरोपी फरार हो गए। अगले दिन एक फरवरी को उसके घर पर धमकी भरा पत्र भी भेजा गया। रायपुर पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में आने वाले तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा