बैंककर्मियों ने दूसरे दिन भी किया प्रदर्शन

हल्द्वानी। बैंककर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। शनिवार को भी एसबीआई मुख्य शाखा के बाहर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। वक्ताओं  ने कहा कि 2017 का वेतन समझौता प्रस्ताव अभी तक लंबित है। कई बार हुई वार्ताओं के बाद भी सरकार उसे मंजूरी प्रदान नहीं कर रही है। कहा कि सरकार के बैंक कर्मचारियों के प्रति अड़ियल रवैया को देखते हुए आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। दूसरे दिन की हड़ताल से नैनीताल जिले में करीब 100 करोड़ के कारोबार के नुकसान का अनुमान है। कर्मचारियों ने कहा कि मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देती है तो 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। इस दौरान उत्तराखंड बैंक एंप्लाइज यूनियन के सहायक मंत्री केएन शर्मा पीए, योगेश पंत, टीएस पांगती, महेश पांगती, सनी कोहली, राजू, गौरव गोयल आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा