भूूमि आवंटन व विनियमीतिकरण को लेकर दो दिवसीय शिविर आयोजित
हल्द्वानी। जिला प्रशासन की ओर से वर्ग चार तथा वर्ग एक ख की भूमि पर काबिज काश्तकारों के नाम भूूमि आवंटन तथा विनियमीतिकरण किये जाने के लिए दो दिवसीय शिविर जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय शिविर में तहसील रामनगर, कालाढुंगी, हल्द्वानी तथा लालकुआॅ के सैकड़ों की तादाद में आवेदक पहुॅचे। आवेदकों के भूमि सम्बन्धी अभिलेखों का गहनता से परीक्षण राजस्व विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा किया गया। जिन आवेदकों अभिलेख अपूर्ण हैं, उन काश्तकारों को बुलाकर उनके प्रपत्र पूर्ण कराये गये व जिन व्यक्तियों के प्रपत्र अपूर्ण थे, उन्हें शीघ्रता से पूूर्ण करने हेतु मार्गदर्शन किया गया।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि सरकार वर्ग चार के प्रकरणों को तेजी से निस्तारित करने के लिए गंभीर है। सरकार के निर्देशों के क्रम में इस महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इस प्रकार के शिविर आगे भी आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आवेदकों के अभिलेखों की बारी से जाॅच करें तथा जो भी कमिया हैं, उन्हें दूर कर फाईल समिति का अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करें। उप जिलाधिकारी विवेक राॅय ने बताया कि बृहस्पतिवार को हल्द्वानी तहसील की 15 व लालकुआॅ तहसील की 10 फाईलें पूर्ण करायी गयी। उप जिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि रामनगर तहसील की 8 व कालाढुंगी तहसील की 10 फाईले तैयार की गयी। कई लोगो ने फाइले प्रस्तुत की हैं जो शिविर में उपस्थित नहीं हो पाये उनको दूरभाष द्वारा फाइलों में जो कमियाॅ हैं, अवगत कराया गया व समय से कमियाॅ दूर कराने को कहा गया है। प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय गौरव चटवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के अनुमोदन के पश्चात विनियमीतिकरण आदेश पत्र निर्गत किये जायेंगे।