बोर्ड परीक्षाओं के लिए विभाग ने की पुख्ता की तैयारियां

विकासनगर। आगामी दो मार्च से शुरू होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए विभाग ने कमर कसते हुए तैयारियां पुख्ता कर दी। इस वर्ष जौनसार बावर सहित पछवादून के कुल 56 परीक्षा केंद्रों में 12,228 छात्र-छात्राएं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। 

विकासनगर के बीईओ वीपी सिंह ने गुरुवार को केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक लेते हुए कहा कि परीक्षा से पूर्व सभी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं पूरी कर ली जाएं। वहीं सहसपुर ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी पंकज शर्मा ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं को चाक चैबंद करने के निर्देश दिए थे। बीईओ ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के उपाय पुख्ता किए जाने जरूरी हैं। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों का परीक्षा से एक दिन पहले कक्ष निरीक्षकों की बैठक लेने के निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी आपात स्थिति पर कंट्रोल रूम को सूचित करने के निर्देश दिए गए। बीईओ चकराता डा. शूल चंद ने बताया कि ब्लाक के कैंट इंटर कालेज, राइंका क्वांसी और राइंका त्यूणी को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इन केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान जेएस चैहान, सतीश कुमार शर्मा, एनके सिंह, ओपी सिंह, मदन मोहन नेगी, हरीश धामी, आरसी कांडपाल, एसके सिंह, लाल बहादुर सिंह, रमन बड़थ्वाल, आरके सिंह आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग