चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार 

विकासनगर। कोतवाली विकासनगर पुलिस ने चोरी के सामान सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार 20 फरवरी को आईजीक कुमार पुत्र चार्ली निवासी पोटा रोड आलोक चिल्ड्रन होम ढकरानी थाना विकासनगर द्वारा थाना पर तहरीर दी कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का दरवाजा खुला होने पर घर में घुसकर कैमरे मोबाइल आदि सामान चोरी कर लिया है इस सूचना पर थाना विकासनगर पर धारा 380 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटना के अनावरण को मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए पूर्व में चोरी की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों का सत्यापन किया गया। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए इसी क्रम में शनिवार को 28 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर राहुल यादव पुत्रा स्व. बैजनाथ निवासी खानपुर रोड शिव मंदिर कुष्ठ आश्रम के पास थाना खैरतपुर जिला पफतेहपुर पंजाब को चोरी गए 2 सोनी व कैनन कंपनी के कैमरे व 1 मोबाइल पफोन विवो कंपनी और 2 कैमरा चार्जर टोटल कीमत लगभग 75 हजार रूपयेद्ध साहित हरबर्टपुर क्षेत्रा से गिरफ्रतार करने में सपफलता प्राप्त की। आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह गरीब है तथा परिवार में सबसे बडा होने के कारण पारिवारिक जिम्मेदारियां ज्यादा है वह पूर्व से ही घटनास्थल से वाकिफ था तथा घटना के दिन जब उसे घर का दरवाजा खुला मिला तो उसके द्वारा घर में रखे कैमरे व मोबाइल फोन चोरी कर लिए गए थे। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्दोवाला भेज दिया गया।  पुलिस टीम में एसएसआई गिरीश नेगी, एसआई रवि प्रसाद चैकी प्रभारी हरबर्टपुर, सिपाही परविंदर कुमार, श्रीकांत मलिक, जितेंद्र कुमार शामिल थे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग