दूल्हा और दुल्हन ने सात फेरे लेने से पहले किया पौधारोपण 

कालसी। पर्यावरण संरक्षण हम सब का कर्तव्य है, यदि पर्यावरण ठीक रहेगा तो यह समाज भी ठीक रहेगा। पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए दूल्हा और दुल्हन ने सात फेरे लेने से पहले पौधारोपण किया और उसके बाद आठवां वचन पर्यावरण संरक्षण का लिया। खत फरटाड पिनगीरी गांव के महावीर सिंह तोमर की बारात जब समाल्टा गांव पहुंची तो बारातियों के स्वागत के पश्चात दुल्हन अंजू ने दूल्हे महावीर के साथ मिलकर संयुक्त रूप से पौधारोपण किया और दोनों ने अपने विवाह के स्मृति को चिरस्थाई रखने के लिए यह संकल्प भी लिया कि जीवन पर्यंत पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करते रहेंगे। दुल्हे के मामा एवं विधानसभा में सूचना अधिकारी भारत चैहान का कहना है कि पर्यावरण संरक्षण को सुरक्षित रखने के लिए इस प्रकार की पहल सराहनीय है। समाज के लोगों को अपने पावन अवसरों को स्मरण रखने के लिए पौधारोपण करना समय की आवश्यकता है। बदलते समय में जिस प्रकार प्रदूषण बढ़ रहा है ऐसे में पौधारोपण ही एकमात्र समाधान है। इस अवसर पर पूरन सिंह तोमर, तिलक सिंह, अनिल सिंह, सरदार सिंह, श्रीचंद तोमर, रमेश चैहान, बलवंत सिंह तोमर सहित बाराती एवं दुल्हन पक्ष के लोग भी उपस्थित थे। पौधारोपण के बाद सब लोगों ने जोरदार तालियों से इस पहल का स्वागत किया।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग