एसडीएम चकराता ने सस्ते गल्ले की दुकानों का किया औचक निरीक्षण
विकासनगर। एसडीएम चकराता डा. अपूर्वा सिंह के नेतृत्व में तहसील की टीमों ने छावनी बाजार स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण किए जाने से राशन डीलरों में हड़कंप मच गया।
एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान दुकानदारों के स्टाक और बिक्री रजिस्टरों के साथ दुकानों में रखे स्टाक की गहनता से जांच की साथ ही दुकानदारों और उपभोक्ताओं से राशन कार्डों के डिजिटलाइजेशन के बारे में जानकारी ली। एसडीएम डा. अपूर्वा सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विक्रेताओं से राशन कार्डों के डिजिटलाइजेशन और आनलाइन आधार लिंक के बारे में जानकारी ली गई। बताया कि समस्त दुकानदारों के दस्तावेज, स्टाक और राशन की क्वालिटी संतोषजनक पाई गई है। टीम में तहसीलदार चकराता केएस नेगी आदि शामिल रहे।