गढ़वाली फिल्म कन्यादान देखने को उमड़ रहे दर्शक

विकासनगर। नगर के एक सिनेमा हॉल में लगी गढ़वाली फिल्म कन्यादान को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। फिल्म के पहले दिन सभी शो हाउसफुल रहे। रुढ़िवादी परंपराओं पर प्रहार करती इस फिल्म को लेकर दर्शकों का कहना है कि फिल्म गढ़वाली संस्कृति को प्रोत्साहित करने के साथ ही जातिवाद की परंपरा पर भी प्रहार करती है। जिस संदेश को देने के लिए फिल्म बनाई गई है, उसमें पूरी तरह सफल रही है। दर्शकों का कहना है कि गढ़वाली फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की फिल्में कारगर साबित होंगीं।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा