जनता दरबार में 31 शिकायतें दर्ज, ज्यादातर का मौके पर हुआ निस्तारण 


 

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में प्रत्येक सोमवार को लगने वाले जनता मिलन में कुल 31 शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी द्वारा अधिकतर शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर एक सप्ताह मे निस्तारण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये तथा कहा कि जनता मिलन तथा सी.एम हेल्प लाइन पर शिकायतों के सम्बन्ध में  अधिकारी  खानापूर्ति न करे, जो समय दिया जाता है उसके सापेक्ष समय से उसका निस्तारण करे।  

  जनता मिलन में अधिकतर शिकायते जमीनी विवाद, चकबन्दी, बिजली, पानी, अतिक्रमण, अवैध कब्जे, पैमायश, जलभराव की रही। जनता मिलन में राजवीर सिंह अलावलपुर द्वारा तालाब पर निर्माण किये जाने और उसे रोके जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मोबाइल पर ही एसडीएम लक्सर को प्रकरण की जानकारी कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनता मिलन में शहनवाज ज्वालापुर द्वारा अतिक्रमण की शिकायत, फरीदा द्वारा पेंशन की शिकायत, अलीजॅहा द्वारा रास्ता  खुलवाने की शिकायत, मनोहर सिंह जगजीतपुर द्वारा अर्जित अवकाश का भुगतान दिलवाने, सुरेश शर्मा रूडकी द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत, सेवाराम भोगपुर द्वारा राशन कार्ड बनाये जाने, सतेन्द्र कुमार द्वार चकबन्दी से संबंधित, रविन्द्र रावत द्वारा जलभराव के कारण गन्दगी से राहत दिलाने, शहीद मंगलोर द्वारा पैमाइस कराये जाने, मोना शर्मा द्वारा बैक से लोन लेने पर आरसी कटने पर समाधान किये जाने, राजकुमार बुग्गावाला द्वारा स्टोन के्रशर के संबंध में सुनिल कुमार रामबाग कालोनी द्वारा बिजली लाइन के संबंध आदि शिकायतें मुख्यतः रही। जनता मिलन के उपरांत जिलाधिकारी ने उपस्थित जनपदीय अधिकारियो को निर्देश दिये कि पत्रावली प्रस्तुत करते समय शासकीय कार्यो में स्पष्टता, सुगमता और पारदर्शिता लाने के लिए जो भी प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाते हैं उसमे भली भाॅति स्पष्ट अभिमत के साथ सुसगंत शासनादेश ओर नियमावली के तहत प्रस्तुत किये जाए। उन्हांेने कहा कि जो मासिक और त्रैमासिक बैठकें होती हैं, वह समय से आयोजित की जाए। सभी कार्यालय अध्यक्ष सुनिश्चित कर ले कि उनके कार्यालय में प्लास्टिक बोतलों का उपयोग न किया जाए तथा पानी के संरक्षण के लिए रेन वाटर हारवेस्टिंग टेंक अवश्य लगाये जाएं। 

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में आवेदनों के डिस्पोजल रेट में उत्तराखण्ड देश में पहले नम्बर पर