मातृभाषा का महत्व विषय पर परिचर्चा आयोजित 


 

विकासनगर। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में ‘मातृभाषा का महत्व’ विषय पर एक परिचर्चा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस मौके पर प्रो. राधेश्याम गंगवार, प्रो. आशुतोष त्रिपाठी व छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गोविंदराम सेमवाल ने मातृभाषा को जन्मभूमि की भाषा बताते हुए देश की संस्कृति की रक्षा करने में उसके महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर डा. राजकुमारी भंडारी, डा. विनोद सिंह, डा. वीरेंद्र जोशी, डा. दिलीप भाटिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी का संचालन डा. अरविंद कुमार अवस्थी ने किया।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में आवेदनों के डिस्पोजल रेट में उत्तराखण्ड देश में पहले नम्बर पर