महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी के बाबा विश्वनाथ को समर्पित की अनूठी भेंट

देहरादून। आईटीसी के अगरबत्ती ब्रांड मंगलदीप ने भगवान बाबा विश्वनाथ को समर्पित करते हुए बहुत विशेष ‘मंगलदीप टेंपल-बाबा विश्वनाथ’ अगरबत्ती पैक को लांच करने के लिए आईटीसीई-चैपाल पहल के तहत वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट और चंदौली गांवकी स्थानीय महिलाओं से हाथ मिलाया है। ‘मंगलदीप टेंपल-बाबा विश्वनाथ’ अनूठी अगरबत्तियों का पैक है, जिसमें बाबा विश्वनाथ को चढ़ाए जाने वाले फूलों का प्रयोग किया जाता है। इसमें भगवान विश्वनाथ का पसंदीदा चढ़ावा माने जाने वाले धतूरा और कमल की सुगंध का प्रयोग किया गया है। 

इन अगरबत्तियों को चंदौली की स्थानीय महिलाएं प्रेम एवं भक्ति के साथ अपने पूज्य बाबा विश्वनाथ के लिए बनाती हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सहयोग ने इस अगरबत्ती को और विशेष बना दिया है तथा इसके हर पैक पर मंदिर का लोगो भी लगा रहता है। आईटीसी हर पैक की बिक्रीपर एक निश्चित राशि (इसका उल्लेख हर पैक पर किया गया है) बाबा विश्वनाथ मंदिर में अर्पित करते हुए लोगों की कुशलता की प्रार्थना करेगी। मंगलदीप टेंपल-बाबा विश्वनाथ अगरबत्ती के पैक को हाल ही में उत्तरप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने भक्तों को समर्पित किया था। इसके अतिरिक्त, मंगलदीप भगवान शिव के भक्तों के लिए वाराणसी के अस्सी घाट पर विशाल शिवलिंग की स्थापना भी कर रही है। आधार से इसकी ऊंचाई 8 फीट और चैड़ाई 6 फीट है। इसे 21 फरवरी, 2020 को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर स्थापित किया जाएगा। इसे पूरी तरह क्लोथ-फैब्रिकेटेड गुलाबी कमल और सफेद धतूरे के फूलों से ढंका जाएगा। इस अवसर पर आईटीसी के माचिस एवं अगरबत्ती कारोबार के डिवीजनल चीफ एक्जीक्यूटिव रविरायवरम ने कहा, “भगवान शिव के लाखों भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का बहुत गहरा महत्व होता है। गंगा के घाट पर इस शिवलिंग को स्थापित करना इस उत्सव के उत्साह का बढ़ाने की दिशा में हमारा एक प्रयास है। यह निश्चित तौर पर सभी भक्तों को प्रेरित करेगा। काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सहयोग का मंगलदीपब्रांड आभारी है और हम उनके भरोसे व सहयोग के लिए धन्यवाद करते हैं। इस अनूठी अगरबत्ती के जरिये मंगलदीप भक्तों को दिव्यता एवं घर में ही मंदिर का अनुभव देगी।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा