मीट की दुकानों को बंद करने के विरोध में किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
विकासनगर। पालिका प्रशासन द्वारा मीट की दुकानों को बंद करने से गुस्साए मीट व्यवसायियों ने शहर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया व इस संबंध में एक ज्ञापन एसडीएम विकासनगर को सौंपा। उन्होंने पालिका प्रशासन पर मीट व्यवसायियों का शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए पूर्व में संचालित स्लाटर हाउस को पुनः व्यवस्थित करने को पालिका प्रशासन को आदेश दिए जाने का आग्रह किया है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय किशोर ने एसडीएम विकासनगर को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका प्रशासन विकासनगर क्षेत्रांतर्गत मीट व्यवसायियों की दुकानों को बंद किए जाने की कार्यवाही कर व्यवसायियों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर उनका रोजगार छीन उनके परिवार के आगे रोजी रोटी का संकट पैदा करने का काम कर रही है। कहा पालिका क्षेत्रा में पिछले 50-60 वर्षों से संचालित एक मात्रा पालिका के स्लाटर हाउस को पालिका प्रशासन ने बिना किसी कारण के वे बिना सूचना के ध्वस्त कर दिया गया जिसकी आपत्ति व्यवसायियों ने पालिका में 21 जनवरी को लिखित रूप से दर्ज करायी गई। लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा कोई उत्तर व्यवसायियों को नहीं मिला। अब पालिका प्रशासन जिलाधिकारी के नाम का हवाला देकर स्लाटर हाउस न होने की बात कहकर व्यवसायियों को अपना मीट व्यवसाय बंद करने का नोटिस व कार्यवाही करने पर आमादा है और न ही पालिका द्वारा एनओसी जारी की जा रही है जिस कारण से खाद्य सुरक्षा प्राध्किरण द्वारा जारी लाईसेंस मीट व्यवसायियों को जारी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने एसडीएम से पूर्व में संचालित स्लाटर हाउस को पुनः व्यवस्थित करने को पालिका प्रशासन को आदेश दिए जाने का आग्रह किया है। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस कमेटी पछवादून जिलाध्यक्ष संजय किशोर, पफरमान कुरैशी, राजू, पाली, सुनील, साजन, रजनीश किशोर, मुदस्सिर, कांग्रेसी नेता देवानंद पासी, अरविंद पासी, यूनुस कुरैशी, सभासद लवलेश शर्मा, राजीव शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम कौशल, प्रदेश कांग्रेस के सचिव प्रेम प्रकाश अग्रवाल, सभासद गिरीश सप्पल, क्षेत्र पंचायत सदस्य नितिन वर्मा, पूर्व सभासद बलजीत सिंह, पूर्व सभासद सुमन लता आदि मौजूद रहे।