नगर निकाय में केन्द्रीयित सेवा के कर्मिकों को 300 दिनों का उपार्जित अवकाश मिलेगा

देहरादून, आजखबर। प्रदेश के शहरी विकास एवं आवास मंत्री मदन कौशिक ने नगर निकाय में कार्यरत केन्द्रीयित सेवा के कर्मिकों को अकेन्द्रीयित सेवा की भाॅति 300 दिनों के उपार्जित अवकाश, नकदीकरण सुविधा संबंधी प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। नगर निकाय में कार्यरत केन्द्रीयित केन्द्रीयित सेवा के कार्मिकों को सेवानिवृत्ति होने पर अथवा मृतक होने पर कार्मिकों के आश्रितों को, उपार्जित अवकाश के बदले अधिकतम 300 दिनों की सीमा के अन्तर्गत नकदीकरण की सुविधा अनुमन्य किया गया है।  

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा