नक्शे पास किये जाने के कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे

अल्मोड़ा। कलैक्ट्रेट सभागार में जिला विकास प्राधिकरण की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके स्तर पर नक्शे पास किये जाने के कोई भी प्रकरण लम्बित न रहें। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवेदक द्वारा नक्शे पास कराने हेतु प्रस्तुत की जाने वाली पत्रावली में यथाशीघ्र कारवाई करना सुनिश्चित करें अनावश्यक देरी न की जाय। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा दी जाने वाली अनापत्ति प्रमाण पत्र समय से दी जाय।

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को समय-समय पर उनके क्षेत्रान्तर्गत अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के साथ-साथ उनका चिन्हाकंन करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि पुराने भवनो के मानचित्र के नक्शे स्वीकृत कराते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि उसमें नवीन निर्माण हेतु सम्पूर्ण भवन का नक्शा स्वीकृत कराया जाय। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को विकसितध्निर्मित स्थानों का चिन्हाकंन करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिये कि उनके क्षेत्रान्तर्गत डम्पिंग जोन का चिन्हीकरण कर मिटटीध्मलबा नियत स्थान पर ही डलवाया जाय। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि सड़क के किनारे मिटटी और मलबा न फेका जाय। यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाय। बैठक में अपरजिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल के अलावा समस्त उपजिलाधिकारी उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा