निरंकारी भक्तों ने चलाया सीएचसी परिसर में सफाई अभियान


 

विकासनगर। बाबा हरदेव सिंह जी महाराज सदगुरू की 66वीं जयन्ती पर सरकारी अस्पताल विकासनगर में पौधारोपण और स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। रविवार को संत निरंकारी केन्द्र विकासनगर प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर के नेतृत्व में काफी संख्या में सेवादल के कार्यकर्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विकासनगर में एकत्र हुए और डाक्टरों को साथ लेकर स्वास्थ्य केन्द्र में स्वच्छता अभियान चलाया। सेवादल द्वारा अस्पताल के कोने-कोने तक की सपफाई की गई। केन्द्र प्रभारी नरेन्द्र कुमार राठौर ने बताया कि गंदगी शरीर के अंदर हो या बाहर, हानिकारक होती हैं। उन्होंने कहा जैसे हम अपने घर की सपफाई करते हैं, वैसे ही हमें अपने मन के अंदर के बैर, विरोध, नफरत, निन्दा, चुगली सहित सभी गलत आदतों को गंदगी रूपी जहर समझ सपफाई करनी चाहिये, जिससे मन पवित्र और जीवन सुखमय हो जाता हैं। इस मौके पर विकासनगर पालिका अध्यक्ष शान्ति जुवाॅठा, डा. रवि कुमार, वीके वैश्य, विमल डबराल, विनोद, राकेश, संजय कुमार, भारती रावत संगीता, सरिता गुरूंग, गोविन्द सिंह, मालती आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा