फिक्की फ्लो ने महिला जागरूकता के लिए मास्टर क्लास कार्यशाला आयोजित की
देहरादून। वर्ल्ड इंटीग्रिटी सेण्टर (डब्लू आई सी), देहरादून में आज फिक्की फ्लो देहरादून द्वारा महिलाओं को सिविल और क्रिमिनल अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए मास्टर क्लास 2 कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के मुख्या वक्ता कँवल जीत सिंह सीनियर एडवोकेट हाई कोर्ट और यू एस एम्बेसी एडवोकेट रहे।
इस विधिक कार्यशाला में भारत में महिलाओं को दिए गए विभिन्न वैधानिक अधिकारों पर चर्चा हुई जैसे कानून के समक्ष समानता, व्यक्तिगत स्वतंत्रता, बोलने की स्वतंत्रता, लिंग और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करने का अधिकार रोजगार में समानता का अवसर, शादी के तहत रखरखाव और बच्चो के लालनपालन का अधिकार तथा दहेज प्रताड़ना तथा महिलाओं पर होने वाले घरेलू हिंसा तहत योन शोषण के खिलाफ कानून जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई। कँवल जीत सिंह सीनियर एडवोकेट हाई कोर्ट और यू एस एम्बेसी एडवोकेट ने कहा “यदि किसी उत्तराखण्ड कि महिला को आपातकाल में किसी भी प्रकार की मदद चाहिए तो वह उत्तराखण्ड महिला हेल्पलाइन नंबर पुलिस -100, फायर- 101, एम्बुलेंस और मेडिकल के लिए 102 महिला हेल्पलाइन-1090, एड्स हेल्पलाइन-1097, आपातकाल इमर्जेन्सी एस एम् एस सेवा 9411112780 पर मदद ले सकती है। इस विधिक सत्र में फिक्की फ्लो देहरादून और डब्लू आई सी देहरादून के सदस्य और कार्यकारणी के सदस्यों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में फिक्की फ्लो देहरादून की सीनियर वाईस चेयरपर्सन, किरण भट्ट टोडरिआ, सेक्रेटरी, कोमल बत्रा, जॉइंट सेक्रेटरी, डॉ नेहा शर्मा तथा त्रिशला मलिक, चीफ कोऑर्डिनेटर लीगल एंड एडवोकेसी कमेटी भी उपस्थित रही।