पुण्यतिथि पर याद किए गए चंद्रशेखर आजाद

विकासनगर। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर पछवादून विकास मंच द्वारा उन्हें याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर मंच के संयोजक अतुल शर्मा ने कहा कि मातृभूमि के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद हमारे राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है। उनके क्रांतिकारी विचार युवाओं में आज भी जोश पैदा करते हैं। उनका कहना था कि अगर आपके लहू में जोश नहीं है तो ये पानी है, जो आपकी रगो में बह रहा है, ऐसी जवानी का क्या मतलब अगर वो मातृभूमि के काम न आए। बताया उनका यह भी कहना था कि मैं ऐसे ध्र्म को मानता हूं जो समानता और भाईचारा सिखाता है। आजाद प्रखर देश वक्त थे। उन्होंने उस समय वीरता की नई परिभाषा लिखी थी। कहा आज वो हमारे बीच नही परंतु उनके विचार व आदर्श देश को मजबूती प्रदान करते रहेगे। इस अवसर पर चै. सुनील तोमर, संजीव कुमार, राकेश कश्यप, नवीन वर्मा, अवनीश कुमार, अनिल कुमार, महेंद्र सिंह, कृष्णलाल धीमान, उषा रानी वर्मा, मंजीत कौर, सुनीता देवी, आरजूमन, अंशिका सैनी, अमिता सैनी, सना परवीन, अजरा बानो, रिया परवीन आदि मौजूद थे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग