राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत महिलाओं को दी गई जानकारियां


 

विकासनगर। आंगनबाड़ी केंद्र साहिया में सामूहिक ‘राष्ट्रीय पोषण मिशन’ पोषण अभियान के अंतर्गत बुआरखेड़ा, अलसी, सकनी, ककाडी, कोरूवा, बडनू, दातनू, पानुवा प्रथम, रानी गांव प्रथम में विभिन्न गतिविधियों के तहत ‘हैल्थी बेबी शो, दादी अम्मा शो व भावी मम्मी शो’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चो के नियमित टीकाकरण व आहार, गर्भवती महिलाओं के टीटी के टीके व चार स्वास्थ्य जांचों से संबंध्ति व सही खान पान और एनिमिया से संबंध्ति जानकारी दी गई। कार्यक्रम आंगनबाडी कार्यकत्रियों में बिन्दु रानी, रेखा चैहान, दीपा पंवार, सुमन, अनिता, शर्मिला, सीमा, ममता, कविता, वनिता आदि शामिल थी।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा