शिक्षक के घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक 

विकासनगर। पुरानी यमुना कॉलोनी स्थित एक शिक्षक के घर में अचानक आग लग गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर के दो कमरों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। शिक्षक परिवार सहित शादी समारोह में वाराणसी गये हैं। आग लगने का कारण बिजली का शॉट सर्किट बताया जा रहा है।

शनिवार दोपहर करीब एक बजकर 45 मिनट पर शिक्षक किशन कुमार निवासी सीटी-20 पुरानी यमुना कॉलोनी डाकपत्थर के घर में अचानक आग लग गयी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा मकान धू धूकर जलने लगा। शिक्षक इन दिनों परिवार सहित वाराणसी रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गये हैं। पड़ोसियों की नजर जब मकान पर पड़ी तब पड़ोसियों ने दमकल विभाग के कार्यालय पहुंचकर आग लगने की सूचना दी। विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घर का ताला तोड़कर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दो कमरे पूरी तरह से जलकर राख हो गये थे। कमरों में रखे डबल बेड, सोफा, फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, बिस्तर, कपड़े और अन्य लाखों रुपये की कीमत का सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया। जिससे शिक्षक के घर को भारी नुकसान हुआ। 

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा