स्काउट गाइड के जन्मदाता को याद किया गया

विकासनगर। केंद्रीय तिब्बती विद्यालय हरबर्टपुर में स्काउट गाइड के जन्मदाता लार्ड वेडेन पावेल और लेडी वेडेन पावेल का जन्मदिन चिंतन दिवस के तौर पर मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। 

चिंतन दिवस का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डा. एपी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने स्काउट गाइड व सभी छात्र-छात्राओं को जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रेरित किया। गाइड कैप्टन रीता बाली ने कहा कि युवाओं में सेवा और समर्पण की भावना होना बहुत जरूरी है क्योंकि सेवा और समर्पण की भावना से सामाजिक सौहार्द पैदा होता है। गाइड कै. पफुरबू डोलमा ने छात्रों को स्काउट एवं गाइड के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान स्काउट एवं गाइड ने देश के जवानों पर आधारित कविताएं, चिंतन दिवस पर भाषण सहित लार्ड बेडेन के जीवन के बारे में विस्तार से बताया। स्काउट और गाइड की ओर से प्राथमिक चिकित्सा पर आधारित लघु नाटिका का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर स्काउट मास्टर डीएल लेखवार, सुषमा बहुगुणा, तरुणा जोशी, दोरजी डोमा, रमेश चंद्रा, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा