स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी से मांस विक्रेताओं में मचा हड़कंप

डोईवाला। स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी से डोईवाला के मांस विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। शनिवार को डोईवाला क्षेत्र में टीम के पहुंचने पर मांस विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर गायब हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी के दौरान दो दुकानों में मानकों की कमी पाए जाने पर एक-एक हजार रुपये के चालान काटे।

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम मांस विक्रेताओं की जांच के लिए डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र पहुंची। टीम के क्षेत्र में पहुंचने की सूचना मिलते ही अधिकांश मांस विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर चलते बने। नगर निगम के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चैहान के साथ क्षेत्र की दुकानों का निरीक्षण किया गया। अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चैहान ने टीम के अधिकारियों को बताया कि पालिका क्षेत्र में कुल 38 मांस विक्रेता है। फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर योगेश पांडे ने बताया कि क्षेत्र के अधिकांश मांस विक्रेताओं की दुकानें बंद मिली। लेकिन केशवपुरी में दो दुकानें खुली मिली। जहां मानकों की कमी मिलने पर एक-एक हजार रुपये का चालान काटा गया है और मानक पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं। मौके पर फूड सेफ्टी विभाग के संजय तिवारी, पशुपालन अधिकारी एमएस तोमर आदि उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा