तीन वांरटी गिरफ्तार
देहरादून। थाना क्लेमनटाउन पुलिस ने वारंटियांे की धरपकड़ हेतू अभियान के चलाते हुए तीन वारंटियांे को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हंे जेल भेज दिया गया। पकड़े गये वांरटियांे का नाम जुमेखान पुत्र असलम निवासी बड़ा भारूवाला देहरादून, रूक्या पत्नी जुमेखान निवासी बड़ा भारूवाला देहरादून, जाकिर पुत्र सकूर अहमद निवासी ओगल भट्टा देहरादून बताया।
-------------------------------------------------