टिहरी बांध परियोजना सी.बी.आई.पी. अवार्ड से सम्मानित 



देहरादून। टिहरी बांध परियोजना को हाइड्रो पावर सेक्टर में बेस्ट परफॉरमिंग यूटिलिटी अवार्ड-2020 से सीबीआईपी (सेंटल बोर्ड ऑफ इरीगेशन एंड पावर) द्वारा सम्मानित किया गया। यह अवार्ड जल संसाधन राज्य मंत्री, भारत सरकार रतन लाल कटारिया द्वारा डी.वी. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, टीएचडीसीआईएल को स्कोप कंवेशन सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित एक भब्य समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर राजीव विश्नोई, निदेशक (तकनीकी) सहित मुहर मणि, कार्यपालक निदेशक, यू.सी. कन्नौजिया, महाप्रबन्धक (एनसीआर) तथा सजीव आर, महाप्रबन्धक (ओ.एंड एम.) भी उपस्थित रहे। टिहरी व कोटेश्वर जल विद्युत परियोजनाओं तथा गुजरात के पाटन व द्वारका में पवन ऊर्जा परियोजनाओं की कमीशनिंग के उपरांत टीएचडीसी की कुल संस्थापित क्षमता 1513 मेगावाट  हो गयी है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक संस्थान होने के साथ ही एक मिनी-रत्न (कटेग्री-प्रथम) व शेड्यूल ‘ए’ दर्जा प्राप्त संस्थान है।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा