वन भूमि में ‘पॉलीटेक्निक स्पोट्र्स मीट का समापन

देहरादून। देव भूमि ग्रूप ओफ इंस्टीटूशंस मे पाँच दिवसीय ‘स्पोर्ट्स मीट 2020’ का समापन किया गया। छात्रों और युवाओं ने क्रिकेट,वॉली बॉल, शतरंज, बास्केट बॉल और बैड्मिंटॉन के फाइनल का जमकर लुत्फ उठाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भरिगरज सिंह पठानिया थे। 

कार्यक्रम के समन्वय की जिम्मेदारी डिपार्टमेंट ओफ पोलीटेक्निक ने निभायी। क्रिकेट के फाइनल को जी.आइ.ऐस देहरादून की टीम ने 4 विकेट से जीता और रनर अप डी.बी.आइ.टी की टीम रही। मैन ओफ टूर्नामेंट रजत और मैन ओफ मैच मौ. ताहा रहे।विजेता और उपविजेता टीम को ट्रोफी और इनामी राशि दी गयी। बास्केट बॉल का फाइनल डी.आइ.टी ने जीता और रनर अप डी.बी.आइ.टी की टीम रही।इस अवसर पर देव भूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशंस के चेयरमैन संजय बंसल, मैनेजिंग डायरेक्टर अमन बंसल, मुख्य निदेशक आर.के बजाज, निदेशक इंजीनियरिंग डॉ एके जयसवाल, निदेशक डीबीआईएमएस डॉ अमित भट्ट, निदेशक अकैडमिक पंकज चैधरी, निदेशक डी.बी.आइ.पी.आर झूमा सामंता, देवभूमि के अन्य शिक्षक गण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम के समन्वयक सनी वर्मा, भूपेन्द्र तम्टा, विपेंद्र और कुलदीप मनराल भी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा