व्यापारी एकता को कमजोर करने का कार्य कर रहे हैं स्वयंभू प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा सुनील सेठी  


 

-हरिद्वार में जिलाध्यक्ष हो या शहर अध्यक्ष प्रत्येक व्यापारी की वोटिंग से चुना जाए

 

हरिद्वार। निजी संगठन चला रहे प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंडल नवीन वर्मा द्वारा हरिद्वार जिले में बिना किसी चुनाव बिना व्यापारियों की राय जाने नई कार्यकारणी को मनोनीत  करने पर महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि निजी संघठन चला रहे प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार में मनोनीत कार्यकारणी कर व्यापारी एकता को खत्म करने का कार्य कर रहे है।

हरिद्वार में व्यापार मंडल एक मजबूत ताकत हुआ करती थी जो कुछ राजनीतिक स्वार्थो के चलते आज खत्म होने की कगार पर है जिसका कारण चंद लोगो के व्यापार मंडल में 30 सालो से पद लोलुपता ओर निजी स्वार्थ है हरिद्वार का व्यापारी चाहता था कि वोटिंग के जरिये जिला, शहर व्यापार मंडल का गठन हो जिससे एकजुट एक मजबूत व्यापार मंडल का गठन हो लेकिन  प्रदेश व्यापार मंडल के नाम पर अपनी निजी दुकानें चला रहे स्वयम्भू संघठन ने फिर एक बार हरिद्वार के व्यापारियों को ठगने का काम किया और यहाँ बिना व्यापारियों की वोटिंग के कार्यकारिणी घोषित कर व्यापार मंडल की बची कुची ताकत को खण्ड विखण्ड कर दिया जिसका परिणाम व्यापार मंडल में जल्द देखने को मिलेगा। हम चाहते है कि जिसे व्यापारियों का नेता बनने का शौक है वो मैदान में आये और प्रत्येक व्यापारी की वोटिंग से चुनाव करवाकर व्यापारियों की सेवा करंे। जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया ने कहा कि अब ऐसा नही चलेगा पत्रों के माध्यम से राजनीतिक व्यापार मंडल के मनोनीत करने का खेल बन्द करना चाहिए। व्यापारी एकता का झंडा चुनाव करवाकर ही मजबूत किया जा सकता था जो अब ओर बिखर जाएगा हम हरिद्वार के सभी व्यापारियों से व्यापारी नेताओ से अपील करते है कि प्रदेश में बैठकर निजी संघठन चला रहे व्यापारी नेताओ का बहिस्कार करे क्योकि ये लोग पिछले 30 सालो से आपस में 5 लोगो की कंपनी बनाकर एक दूसरे को मालाएं पहनाकर मनोनीत कर व्यापार मंडल के नाम पर सेकड़ो व्यापारियों का इस्तेमाल करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते आये है जो अब बर्दाश्त नही होगा हम मांग करते है कि हरिद्वार में चुनाव करवा एकजुट मजबूत व्यापार मंडल का गठन करे अगर जल्द ऐसा सम्भव नही होता तो प्रदेश व्यापार मंडल के समानान्तर एक ओर प्रदेश व्यापार मंडल का गठन कर हर जिले में जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जायेंगे। बैठक में मुख्य रूप से पंकज माटा, तरुण व्यास, मनोज कुमार आदित्य, नवदीप मान, रवि  जोशी ,प्रीतकमल सारस्वत, तेज प्रकाश साहू,, दीपक पांडेय, प्रदीप मान, मनोज कुमार, धर्मपाल सिंह, हरीश कुमार, रामलाल कुमार, मुकेश अग्रवाल, राजेश भाटिया, तरुण मल्होत्रा, हिमेश अरोड़ा, प्रवीण कुमार, राजदीप सिंह, राजेश सुखीजा, दीपक मेहता आदि उपस्तिथ रहे। 

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग