यूकेडी की मंडलीय बैठक 22 व 23 फरवरी को श्रीनगर में
देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल अपने सांगठनिक स्वरूप को मजबूती प्रदान करने तथा बजट सत्र में गैरसैंण स्थायी राजधानी घोषित करने के लिये सरकार का घेराव कार्यक्रम को लेकर 22 व 23 फरवरी को श्रीनगर में मंडलीय बैठक आहूत की गई है। बैठक दल के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार की अध्यक्षता में कई जानी हैं। बैठक में संगठन को बूथ लेवल तक मजबूत करने तथा राज्य के बने इन 20 वर्षो में भाजपा कंांग्रेस की कुनीतियों को जन जन तक ले जाने व दल के जनहित कार्यक्रमों व रूपरेखा पर चर्चा की जानी है। दल के केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने बताया कि दल का सदस्यता अभियान बूथ लेवल से और मजबूती करने तथा भविष्य के कार्यक्रम पर भी विचार किया जाना है। तीन मार्च 2020 से गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र में स्थायी राजधानी गैरसैंण घोषित करने हेतु विशाल प्रदर्शन को सफल बनाने व सरकार पर दबाव के लिए रणनीति बैठक में तय किया जाना है। बैठक में मंडल स्तर पर सभी केंद्रीय पदाधिकारियों से लेकर आम कार्यकर्ता प्रतिभाग करेगा। साथ ही दल के पुराने सभी साथियों को बैठक में सादर आमंत्रित किये गये हैं।