14 लोगों को हरिद्वार पुलिस ने पकड़कर क्वारंटीन किया  

हरिद्वार। लखनऊ जमात से देहरादून आ रहे 14 लोगों को हरिद्वार पुलिस ने पकड़कर क्वारंटीन कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इन सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच के साथ इनकी ट्रेवल हिस्ट्री जुटाने में जुट गया है। आशंका जताई जा रही है कि यह लोग भी दिल्ली में मरगज में शामिल हुए होंगे। पुलिस को सूचना मिली कि देहरादून के कई लोग जमात में शामिल होकर लखनऊ से यहां पहुंचे हैं और ये देहरादून जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस सभी लोगों को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने पुल जटवाड़ा पुलिस पर पैदल जा रहे 14 लोगों को रोक लिया और इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी। इनमें से सात लोगों को मंडी परिषद के एक हॉल और सात लोगों को पिरान कलियर स्थित राही गेस्ट हाउस ले जाया गया। इन सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि यह लोग झारखंड से छत्तीसगढ़ और फिर वहां से लखनऊ होते हुए हरिद्वार पहुंचे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह दिल्ली के मरकज से ही अन्य राज्यों की यात्रा पर गए थे, इस बारे में भी उनकी ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर जांच पड़ताल कर रहे हैं। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि सभी लोगों को विभाग की निगरानी में रखा गया है। सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग