अभ्यर्थी अपना बायोडाटा आउटसोर्स एजेन्सी के मेल आईडी पर प्रेषित करेंः डीएम 

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपद में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देषों के क्रम में विभिन्न पदों पर आगामी तीन माह के लिए कार्मिकों को आउटर्सोस किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि जनपद में एएनएम, एक्स-रे टैक्निषियन, लैब टैक्निषियन, सहायक मातृका, उपचारिका, सिस्टर पद हेतु डिप्लोमा डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी जिनका उत्तराखण्ड मेडिकल फैकल्टी में पंजीकरण हो तथा इसके अतिरिक्त डार्करूम सहायक, ओ0टी0 एटेन्डेन्ट, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक महिला, वार्ड ब्याय, स्वच्छक की नियुक्ति आगामी 03 माह तक आउटसोर्स के माध्यम से किया जायेगा। उक्त पदों हेतु मानदेय एन0एच0एम0 उत्तराखण्ड के नाम्र्स के अनुसार देय होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा आउटसोर्स एजेन्सी के मेल आईडी0 पर प्रेषित कर सकते हंै। इसके अलावा जनपद स्तर पर अभ्यर्थी ईमेल कर सकते है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग