बड़ा अखाडा उदासीन अखाड़े के श्रीमहन्त दामोदर दास ने दिए प्रधानमन्त्री राहत कोष में 5 लाख रूपये 

हरिद्वार। आज पूरा विश्व जब कोरोना वायरस से ग्रसित हैं, तब पीड़ित मानवता के लिए सहयोग में सदैव तत्पर रहने वाला अखाडा बड़ा अखाड़ा उदासीन के श्रीमहंत दामोदर दास ने जिलाधिकारी सी रविशंकर के माध्यम से पाँच लाख रुपये की धनराशि का चैक प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में जमा किया। 

अखाड़े की सहयोगी संस्था चंद्रमादास ने  इक्कीस हजार तथा दस हजार की धनराशि के दो चैक प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किए।   इस अवसर पर श्रीमहंत दामोदर दास ने कहा कि परम पूज्य गुरुदेव चंद्राचार्य महाराज ने कहा है कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है। इस वाक्य को आदर्श वाक्य मानते हुए पूर्व की भांति सरकार  के इस विषम वेला में बड़ा अखाडा उदासीन हर वक्त खड़ा है। जब-जब राज्य में दैवीय या प्राकृतिक आपदा आई, तब-तब बड़ा अखाडा उदासीन हर वक्त सदैव विश्व एवं मानवता के तत्पर रहा है। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि बड़ा अखाडा उदासीन इस महामारी में गरीब व असहाय लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था लगातार बनाये हुए है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग