दिल्ली, गाजियाबाद से भूखे-प्यासे पैदल लौट रहे पहाड़ के युवा  

रुद्रपुर। कोरोना वायरस देशभर में भयंकर महामारी का रूप ले चुका है। इससे जहां पूरी तरह आम जनजीवन अस्त व्यस्त है, वहीं सबसे ज्यादा दिक्कत का उनको सामना करना पड़ रहा है। जो दो जून की रोटी की तलाश में अपने घरों से दूर दिल्ली, गाजियाबाद यूपी में नौकरी कर रहे हैं। एकाएक हुए लॉकडाउन के बाद वाहन न मिलने से यह लोग पैदल ही भूखे प्यासे सफर करने को मजबूर हैं। 

रविवार को ऐसे ही कुछ युवा दिल्ली गाजियाबाद से पैदल ही अपने गांव अल्मोड़ा, भीमताल पहुंचे। उनका कहना था कि इस विषम परिस्थिति में सरकार ने ट्रांसपोर्ट तो छोड़ो खाने-पीने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की है। शनिवार सुबह गाजियाबाद और दिल्ली से चले इन युवाओं ने बताया कि शनिवार शाम को उन्होंने आखिरी बार खाना खाया था। इसके बाद वह भूखे प्यासे ही चल रहे हैं। युवाओं के आगे बस अभी सिर्फ अपने घर अपनों के पास पहुंचना ही एकमात्र लक्ष्य दिखा।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग