एक दिनी स्टेट ट्रांसपोर्ट खोलना स्वागत योग्य, स्वास्थ्य सुरक्षा का ध्यान रखे सरकार’ः नवीन पिरशाली

देहरादून। आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश संचालन समिति अध्यक्ष नवीन पिरशाली ने सरकार के एक दिनी स्टेट ट्रांसपोर्ट खोलने के निर्णय को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन के चलते राज्य के अलग अलग जिलों में फसे हजारों नागरिकों की समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा 31 मार्च को एक दिन के लिए स्टेट ट्रांसपोर्ट को खोलने का निर्णय ठीक है क्योंकि जो लोग एक दिन के लिए भी अपने घर से बाहर आये थे वो आज कई दिनों से फसे हैं परेशान और लाचार फिर रहे हैं। लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए मेरा सरकार से अनुरोध है कि ट्रांसपोर्ट की बसों को अच्छी तरह से सैनिटाइज करने की आवश्यकता है और यात्रियों का एक बेसिक चेकअप करने की व्यवस्था होनी चाहिए नही तो कोरोना जैसी महामारी की डर को देखते हुए एक बड़ी मुहिम के असफल होने की गुंजाइश भी है।

श्री पिरशाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड कोरोना के खिलाफ इस जंग में पूरी तरह से राज्य सरकार के साथ है। हमारे सभी साथी पार्टी स्तर पर और व्यक्तिगत स्तर से क्षमतानुसार जरूरतमंदो की सहायता कर रहे हैं। संकट की इस घड़ी में प्रदेश के सभी जिम्मेदार नागरिक, जिम्मेदार राजनैतिक दल व समाजसेवी संस्थायें सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलते हुए इस मुहिम में अपना योगदान दे रहे हैं।अगर सरकार चाहे तो इन सबकी सेवाओं का लाभ इस प्रकार के कार्यों की सुचारू व्यवस्था के लिए ले सकती है। बेहतर ट्रांसपोर्ट व्यवस्था के लिए भी सभी नागरिकों से स्वयंसेवक के तौर पर आह्वान कर सकती है और उनके निजी वाहनों को पास जारी कर उनकी सेवाओं का लाभ ले सकती है। उन्होंने कहा कि गरीबों, मजदूरों व बाहर से आने वाले नागरिकों के लिए व्यवस्था में अभी थोड़ा कमी दिखाई दे रही है जिसके लिए सरकार के साथ साथ सभी को उचित कदम उठाने की आवश्यकता है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग