जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा राशन किट 

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि कोरोना वायरस खतरे से सुरक्षा के दृष्टिगत हुये लाॅक डाउन के दौरान जरूरतमंद व निर्धन लोगांे को विभिन्न तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों द्वारा राशन किट उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें आटा, चावल, दाल, मसाले, नमक, तेल आदि उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि विभिन्न तहसीलों में ऐसे जरूरतमंद लोगो का चिन्हीकरण कर उनके खाने-पीने की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। उपजिलाधिकारी जैंतीध्भनोली द्वारा आज 29 लोगो को राशन किट वितरित की गयी। वहीं उपजिलाधिकारी सल्ट द्वारा 53 राशन किट जरूरतमंद लोगो को वितरित की गयी। रानीखेत तहसील द्वारा 87 लोगो को राशन किट वितरित की गयी। द्वाराहाट तहसील द्वारा 24 जरूरतमंद लोगो को राशन किट दी गयी। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु समस्त तहसीलों के विभिन्न स्थानों पर स्प्रे के माध्यम से सेनिटाईजेशन किया गया वहीं विभिन्न दुकानांे में लोगो को सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए खदीददारी करने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा सभी स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग