लॉकडाउन और शासन के आदेशों का उल्लंघन करने पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन और उत्तराखंड शासन के आदेशों का उल्लंघन करने पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

तीनों की पहचान विशाल शर्मा (21) पुत्र बालकिशन शर्मा निवासी बापू ग्राम गली ऋषिकेश, दुर्गेश कुमार (23) पुत्र बृजेश कुमार निवासी बाबा सदानंद मार्ग निकट मॉडर्न स्कूल ऋषिकेश और रमन कुमार (22) पुत्र स्व. राजवीर सिंह निवासी न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश के रूप में हुई। कोतवाल रितेश शाह ने लोगों से लॉकडाउन का उल्लंघन न करने की अपील की। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के चलते सभी जिले की सीमाओं को सील किया हुआ है। सिर्फ आवश्यक सेवाओं और अधिकृत अधिकारी की परमिशन वाले पत्र दिखाने के बाद ही सीमा से गुजरने को कहा है। ऐसे में एक मामला मंगलवार को फर्जी पास का सामने आया। मंगलवार को एक कार संख्या यूके11ए-4283 हरिद्वार से पौड़ी के लिए चली। कार में तीन लोग सवार थे। इस कार ने हरिद्वार जिले की सीमा को लांघकर, देहरादून जिले के थाना रायवाला, इसके बाद ऋषिकेश बैरियर को पार करके मुनिकीरेती पुलिस की सीमा में प्रवेश किया। इन तीनों जिले के बैरियर पर कार सवार युवकों को पुलिस ने नहीं पकड़ा। इसके बाद कार सवार युवक तपोवन बैरियर पहुंचे। यहां चैकी इंचार्ज विनोद कुमार ने कार चालक से पूछताछ की तो उसने अनुमति होना बताया। इस पर चैकी इंचार्ज ने अनुमति पत्र देखा तो वह फर्जी पाया गया। चैकी इंचार्ज ने मौके पर ही फटकार लगाई और कार को वापस भेज दिया। लॉकडाउन के चलते सामाजिक दूरी रखने का आह्वान किया जा रहा है। मगर, बाइक पर बैठी दो सवारी इसका उल्लंघन कर रही है। ऐसे में टिहरी कप्तान डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत ने साफ निर्देश देते हुए कहा है कि दोपहिया वाहनों में दो सवारी पाई जाती है। तो पुलिस उसका चालान करें।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर