नैनीताल के 33 होटलों एवं केएमवीएन के पर्यटक आवास गृहोें का अधिग्रहण किया गया 

नैनीताल। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेशों के क्रम मंे पर्यटन नगरी नैनीताल के 33 होटलों एवं कुमायू मण्डल विकास निगम के पर्यटक आवास गृहोें का अधिग्रहण कर लिया गया है। अधिग्रहण आदेश उपजिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार की ओर से जारी किया गया है जो कि तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो गया है।

उपजिलाधिकारी विनोद कुमार ने बताया है कि शहर नैनीताल के टीआरसी सूखाताल, तल्लीताल, राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब के अलावा होटल विक्रम विटेंज,शेरवानी,मन्नू महारानी,अल्का, चन्नीराजा, गुरदीप,शालीमार,ग्रान्ड होटल,एवरेस्ट, हिमालय,सेन्ट्रल, क्लासिक, नेशनल, वैल्कम, हैप्पी होम, गजराज,अर्श, एपिल इन,ट्रैवल्र इन भवाली, मिस्टेओक भवाली, स्पिं्रगवुड इन भवाली, हरशिखर होटल भीमताल, निलेशइन भीमलाल, पाइंन क्रिस्ट भीमताल, कन्ट्रीइन भीमताल का अधिग्रहण किया गया है। उन्होने बताया कि इसके अलावा नैनीताल के यूूथ हास्टिल, बलरामपुर हाउस, ग्राफिक एरा के हिल्स यूनिवर्सिटी कैम्पस भीमताल का भी अधिग्रहण किया गया हैै।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि शासनादेश के अनुसार कोरेनटाइन अवधि में रखे गये लोगों का 950 रूपये प्रतिदिन प्रतिकक्ष किराया तथा 150 रूपये  प्रतिदिन भोजन का व्यय प्रशासन द्वारा किया जायेगा लेकिन यदि कोई कोरेन्टाइन व्यक्ति इससे अधिक सुविधाजनक आवासीय व्यवस्था चाहता है तो उसे भुगतान स्वयं किया जायेगा।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग