प्रशासन ने भोजन के पैकेट वितरित किए

अल्मोड़ा। उप जिला मजिस्ट्रेट रानीखेत अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन के दौरान पात्र व्यक्तियों के खाद्यान्न की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि आपदा मद से 100 पैकट, अशोका हाॅल गल्र्स रेजीडेन्सियल स्कूल मजखाली में 200 पैकट, जी0डी0 बिड़ला मैमोरियल स्कूल चिलियानौला में 200 पैकट, राजकीय शिक्षक संघ विकासखण्ड ताड़ीखेत में 60 पैकट, शिवाजी भटट द्यूलीखेत, रानीखेत में 20 पैकट, देवकी सती, रानीखेत 20 पैकट, हीरा सिंह रावत प्रमुख क्षेत्र ताड़ीखेत को 100 पैकट का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस स्तर पर 720 खाद्यान्न पैकटों की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक खाद्यान्न पैकट में 05 कि0 आटा, 03 कि0 चावल, 01 कि0 दाल, 01 कि0 चीनी, 01 पैकट नमक एवं मसाले रखे गये है।

विकास आजीविका स्वायत्त सहकारिता, हवालबाग के कार्यक्षेत्र में गठित निर्मल, निश्चय जय दुर्गा माता व विकास उत्पाद समूहों के सदस्यों द्वारा करोना वाइरस के सक्रमण से लाॅकडाउन होने से परेशान राहगीरों, गरीबों व निराश्रित लोगों की मदद के लिए एक कदम उठाया और लोगो को भोजन मुहैया कराया गया। जिसमें हल्द्वानी से गरूड़ व बागेश्वर जाने वाले राहगीर, अल्मोड़ा शहर में रह रहे गरीब व निराश्रित व सहकारिता कार्य क्षेत्र के ज्योली ग्राम में रह रहे निराश्रित व गरीब सदस्यों सहित कुल 117 भोजन के पैकट हवालबाग के स्थानीय लोगो के सहयोग से बाईक व स्कूटी आदि से किया गया।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग