सीमा पर अंतरराष्ट्रीय झूला पुलों के खुलने का इंतजार कर रहे 600 नेपाली मजदूर

पिथौरागढ़। लॉकडाउन के बाद नेपाल की ओर से अंतर राष्ट्रीय पुल न खोले जाने से नेपाली नागरिक आक्रोशित हैं। भारत-नेपाल सीमा पर फंसे 400 से अधिक नेपाली नागरिकों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया। झूलापुल न खोले जाने से नाराज लोगों ने जमकर नारेबाजी की। नेपाली नागरिकों का कहना है कि एक तरफ भारत सरकार लोगों की समस्या व उनके हित को देखते हुए पुल खोल रही है। यहां तक भोजन भी उपलब्ध करा रही है। वहीं नेपाल सरकार इन सबसे दूर अपने ही नागरिकों के लिए झूलापुल नहीं खोल रही है। आक्रोशित लोगों ने नेपाल सरकार से पुल खोलने की मांग की है। कहा कि वे उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेंगे। इधर नेपाली नागरिकों के आक्रोश के बाद एसएसबी पूरे मामले में नजर रख रही है। भारत के अधिकारियों ने नेपाल प्रशासन को मामले की जानकारी दे दी है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग