शांतिकुंज आपदा राहत दल की पांच टीम राहत कार्य में सक्रिय

-हरिपुर कलॉ, सप्तसरोवर क्षेत्र, बीएचईएल, कनखल, ज्वालापुर, खडखडी में बांटे जा रहे हैं भोजन के पैकेट

 

हरिद्वार। कोरोना वायरस के कारण हुए लाकडाउन से इन दिनों आम जीवन थम सा गया है। ऐसे में रोजमर्रा के जीवन जीने वालों को भोजन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में कई सामाजिक संस्थान एवं सरकारी तंत्र भोजन वितरण में जुटे हैं। फिर भी कुछ क्षेत्र ऐसे थे, जहां के लोग भोजन के लिए आशा भरी निगाह से देख रहे थे। जिला प्रशासन के सहयोग से उन जरूरतमंदों के सहयोगार्थ अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ प्रणव पण्ड्या व शैलदीदी ने शांतिकुंज की आपदा प्रबंधन टीम को सक्रिय किया और उन्हें जरूरतमंदों तक भोजन पैकेट पहुंचाने हेतु निर्देशित किया। यहां बताते चलें कि भोजन वितरण का कार्य विगत तीन दिनों से शांतिकुंज टीम द्वारा की जा रही है।

इस अवसर पर गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने कोरोना वायरस से लड़ रहे केन्द्र व राज्य सरकार तथा इस दौरान अपने कर्त्तव्य के निर्वहन में जुटे प्रशासन, डॉक्टर्स, पुलिस आदि के साहस की सराहना की। उन्होंने महाराष्ट्र की महिला वैज्ञानिक डॉ मिनल जिन्होंने अपनी अस्वस्थता के बावजूद कोरोना टेस्ट हेतु स्वदेशी कीट बनाने में अथक परिश्रम किया, की अतुलनीय प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि लोगों को उनसे सीख लेनी चाहिए। डॉ. पण्ड्या ने बताया कि हमारी टीम न केवल उत्तराखण्ड के जिलों में सक्रिय है, वरन् राजस्थान, गुजरात, उप्र, बिहार, मप्र आदि राज्यों के गायत्री परिजनों को भी इस आपदा में सहयोग करने के लिए कहा है। सभी इस दिशा में प्रशासन के साथ मिलकर जरूरतमंदों तक भोजन पैकेट व अन्य राहत सामग्री पहुंचाने में जी जान से जुटे हैं।

व्यवस्थापक शिवप्रसाद मिश्र ने बताया कि शांतिकुंज की आपदा प्रबंधन की पांच टीम विगत तीन दिनों से जरूरतमंदों तक भोजन पैकेट पहुंचाने में जुटी है। प्रत्येक दल में तीन से चार भाई हैं, जो जरूरतमंदों तक पहुंचकर सरकार द्वारा निर्धारित अनुशासनों को फालो करते हुए भोजन के पैकेट दे रहे हैं। साथ ही कोरोना वायरस के प्रति एतिहातन सुरक्षा बरतने एवं प्रशासन द्वारा बताये गये नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। श्री मिश्र ने बताया कि विगत तीन दिनों में नौ सौ पचास भोजन पैकेट लोगों तक पहुंचाया जा चुका है। रविवार को भी जरूरतमंदों तक दो हजार भोजन पैकेट वितरित किये गये। यह क्रम आगे भी चलता रहेगा। व्यस्थापक श्री मिश्र ने बताया कि शांतिकुंज आपदा प्रबंधन टीम सोशल डिस्टेंस हेतु दुकानों आदि में मार्किंग और इसका पालन करने हेतु लोगों को जागरूक भी कर रही है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग