श्रमिक हेल्पडेस्क स्थापित किया गया

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सोशल डिस्टैनसिंग, (सामाजिक दूरी) एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु आवश्यक सेवाओं को छोडकर समस्त सेवाओं को बन्द किया गया है। उन्होने बताया कि उक्त लाॅकडाउन के सम्बन्ध मे जनपद के सन्निर्माण एवं अन्य कार्यो में लगे श्रमिकों के वैलफेयर हेतु जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में श्रमिक हेल्पडेस्क स्थापित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि हेल्प डेस्क श्रमिकों से सम्बन्धित सूचना प्राप्त कर लाॅक डाउन अवधि में आवास, भोजन व अन्य वैलफेयर से सम्बन्धित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाए। इस हेतु परियोजना निदेशक नरेश कुमार, सहा0 श्रमायुक्त उमेश चन्द्र राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी, राजीव  नयन तिवारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग