हनुमान मंदिर समिति ने सीएम राहत कोष में दी दो लाख रुपये की धनराशि 

उत्तरकाशी। कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में जिले के धार्मिक संगठन भी लगातार सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को श्री हनुमान मंदिर समिति ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दो लाख रुपये की धनराशि जमा कराई।

समिति के पदाधिकारियों ने गंगोत्री विधायक गोपाल रावत व डीएम डॉ. आशीष चैहान को धनराशि का चेक सौंपा। साथ ही भविष्य में भी हर संभव सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर विधायक ने समिति का आभार प्रकट करते हुए अन्य लोगों से भी योगदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकारों द्वारा कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लेकिन जनता के सामूहिक योगदान के बिना इस जंग में जीत हासिल नहीं हो सकती है। इसलिए सभी लोगों को अपने सामर्थ्य अनुसार योगदान करना चाहिए। इस मौके पर समिति के संस्थापक नेमचंद चंदोक, अध्यक्ष हरि सिंह राणा, विशालमणी मिश्रा, विनोद कालरा, राजेंद्र रावत, पारस मणी, वृंदा प्रसाद शास्त्री, चंद्रशेखर भट्ट, शंभू प्रसाद भट्ट आदि सदस्य मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग