क्वॉरेंटाइन पूरा होने के बाद 14 लोगों की हुई घर वापसी

देहरादून। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के चलते देश के कोने-कोने में प्रवासी लोग फंस हुए हैं। सरकार धीरे-धीरे फंसे हुए लोगों को घर भेज रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार पौंटा साहिब में क्वॉरेटाइन पूरा कर चुके लोगों को रोडवेज की बसों के जरिए देहरादून लाई। देहरादून से 14 लोगों को उनके घर टिहरी और उत्तरकाशी भेजा गया। बस में लोगों ने बताया कि उन्हें कागजी प्रक्रिया के लिए घंटों से रोका गया।

दरअसल, हरियाणा और पंजाब से आ रहे 14 लोगों को उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश की सीमा पौंटा साहिब के राहत शिविर में क्वॉरेंटाइन में रखा गया था। एक महीने का क्वॉरेंटाइन पूरा होने के बाद उत्तराखंड सरकार, परिवहन निगम की बसों के जरिए इन्हें घर पहुंचा रही है। इसी कड़ी में 14 लोगों को लेकर एक बस देहरादून पहुंची। इस बस में 2 लोग टिहरी जिले और 12 उत्तरकाशी जिले के शामिल थे। इस बस में सवार लोगों को उत्तराखंड परिवहन निगम ने सुबह 11 बजे नई टिहरी पहुंचा दिया। किन्तु बस सवार लोगों का आरोप है कि प्रशासन की धीमी कार्य प्रणाली के चलते इन लोगों को दो-तीन घंटे तक बस में बैठे रहना पड़ा। कागजी कार्रवाई करने में जिला प्रशासन की लेट-लतीफी भी देखने को मिली।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग