मस्लिम समुदाय ने सीएम राहत कोष में दिए 51 हजार रु

टिहरी। कोरोना महामारी से लड़ने और सरकार के सहयोग हेतु स्वयंसेवी संस्थानों साहित लोग भी बढ़चढ़ कर पीएम और सीएम राहत कोष में दान देकर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। टिहरी के मुस्लिम समुदाय ने भी सीएम राहत कोष में 51 हजार रुपये दान दिए हैं।

टिहरी जिले के मुस्लिम समुदाय और जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी टिहरी ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए 51 हजार रुपये की धनराशि सीएम राहत कोष दान दी। कमेटी सदस्यों ने तहसील में जाकर धनराशि का चेक एसडीएम सदर पीआर चैहान को सौंपा। जामा मस्जिद कमेटी के पूर्व सदस्य मुशर्रफ अली ने कहा कि मुस्लिम समुदाय की ओर से प्रदेश सरकार को दिया गया सहयोग महामारी से लड़ने के काम आएगा। कहा सरकार और प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का समुदाय के लोग पूरा पालन कर रहें है, और रमजान के पवित्र महिनें की नमाज घरों में अदा कर कोरोना वायरस के खात्मे के साथ देश में अमन चैन की दुआ कर रहें हैं। मौके पर कमेटी कोषाध्यक्ष मुनव्वर हसन, अब्दुल वकार, असलम बेग आदि उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर