मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए प्रदान की सहयोग राशि 

देहरादून। कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु कमल अरोड़ा एवं हरीश अरोड़ा साईं इंस्टिट्यूट, पी.वी.के. एसोसिएट राजपुर रोड देहरादून द्वारा रुपए 15,00,000-(पन्द्रह लाख), डॉ धन सिंह रावत, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार द्वारा जनपद पौड़ी के विभिन्न संस्थाओं, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राज. आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान श्रीनगर, गढ़वाल के संविदा कार्मिकों द्वारा (डॉ सी.एम.एस रावत प्राचार्य के माध्यम से) स्वेच्छा से 1 दिन के वेतन की धनराशि रुपए  4,14,612- (चार लाख चैदह हजार छः सौ बारह), जनपद पौड़ी में संचालित विभिन्न सहकारी समितियों द्वारा (एम.एल. टम्टा, जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां, पौड़ी के माध्यम से) रुपए 1,75,000-(एक लाख पिचहत्तर हजार), संपत सिंह रावत, अध्यक्ष, गढ़वाल मंडल बहु. सह. समिति लि. पौड़ी द्वारा रुपए 21,000-(इक्कीस हजार), डॉ धन सिंह रावत, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार द्वारा जनपद पौड़ी के विभिन्न महानुभाव के माध्यम से रुपए 66,500-(छियासठ हजार, पांच सौ) की धनराशि का चेक सौंपा।

      इसी प्रकार महेश कुमार शर्मा, प्रधान, आर्य समाज मंदिर, धामावाला देहरादून द्वारा रुपए 1,60,000- (एक लाख साठ हजार), उत्तरांचल ई.एम.ई. कोर सेवानिवृत्त सैनिक संस्था, सरस्वती विहार, देहरादून द्वारा रुपए 1,11,111- (एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह), टी. डोर्जी, तिब्बतन सेटलमेंट ऑफिस, लाखनवाला, देहरादून द्वारा रुपए 83,602- (तिरासी हजार छः सौ दो), एच.पी. पुरोहित, से.नि. कैप्टन, प्रेमनगर देहरादून द्वारा रुपए 50,000-(पचास हजार), महावीर सिंह रांगड़, अध्यक्ष, गढ़वाल मंडल विकास निगम लि. देहरादून (राज्य मंत्री स्तर) द्वारा रुपए 50,000-(पचास हजार), दीप्ति रावत भारद्वाज, उपाध्यक्षा, उच्च शिक्षा उन्नयन समिति, (राज्यमंत्री स्तर) द्वारा रुपए 40,000 (चालीस हजार), अतर सिंह असवाल, (राज्यमंत्री स्तर) उत्तराखंड सरकार द्वारा रुपए 35,000-(पैंतीस हजार),विनोद कुमार, पूर्व सैनिक, उत्तराखंड सैनिक परिषद, संचालक मिलिट्री इक्विपमेंट, माजरी ग्रांट देहरादून द्वारा रुपए 21,000 (इक्कीस हजार) की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु सौंपा।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग