मुनिकीरेती सीमा पर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आने के बाद टिहरी जिले का मुनिकी रेती थाना भी अलर्ट हो गया है। पुलिस ने जिले की सभी सीमाओं पर पहले से ज्यादा सख्ती बढ़ा दी है। मुनिकी रेती थाना क्षेत्र में सभी सीमाओं में अनुमति पास के साथ बैरियर पर थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल चेकअप के बाद ही प्रवेश मिल सकेगा।

 ऋषिकेश एम्स के हेल्थकेयर स्टाफ में कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया था। कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है. इसे देखते हुए ऋषिकेश से सटे टिहरी जिले का मुनिकीरेती थाना भी अलर्ट हो गया है। सुबह के समय टिहरी सीमा में कई दर्जन लोगों का आवश्यक सेवा के लिए आना होता है। इन सभी लोगों का मेडिकल चेकअप होने के चलते लंबी-लंबी लाइनों में खड़े नजर आए। वहीं, अब सभी पुराने अनुमति पास अमान्य होंगे, जिसके लिए दोबारा अप्लाई करना आवश्यक है। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि मुनिकी रेती सीमा पर प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के लिए अनुमति पास अनिवार्य था, लेकिन ऋषिकेश में कोरोना पॉजिटिव का मामला मिलते ही ऋषिकेश-मुनिकी रेती थाने की सीमा पर प्रवेश पर ज्यादा सख्ती की गई है। अब अनुमति के साथ-साथ थर्मल स्क्रीनिंग भी अनिवार्य है। तभी व्यक्ति को सीमा के अंदर प्रवेश मिल सकेगा।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग