नगर पालिका ने कराया एक्सपायरी कीटनाशक का छिड़काव, मुकदमा दर्ज

रुड़की। मंगलौर नगर पालिका की तरफ से इलाके में किये गये एक्सपायरी डेट की कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का मामला गरमाया हुआ है। एक्सपायरी डेट की कीटनाशक दवाओं के छिड़काव को लेकर मंगलौर के सभासदों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से शिकायत की थी। मंगलौर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तरफ से मामले की जांच की जा रही है।

रुड़की के मंगलौर में शिकायत करने वाले सभासदों ने मंगलौर नगर पालिका के चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई थी। साथ ही मांग पूरी न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गयी थी। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मंगलौर कोतवाली में नगर पालिका के खिलाफ एक्सपायरी दवाई के इस्तेमाल करने के संबंध में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच मंगलौर चैकी इंचार्ज को सौंपी गई है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि सभासदों की तरफ से एक्सपायरी कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का मामला संज्ञान में लाया गया है। जिसके बाद विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग