पाश्र्व गायक जुबिन नौटियाल चार अप्रैल को घर से ऑनलाइन शो करेंगे


देहरादून। लॉकडाउन के इस दौर में घर पर बोर हो रहे अपने प्रशंसकों के लिए जुबिन नौटियाल चार अप्रैल को घर से ही ऑनलाइन शो करने जा रहे हैं। आप यह शो फेसबुक और यूट्यूब पर देख सकेंगे। इस दौरान जुबिन अपने प्रशंसकों को कोरोना से लड़ने और घर पर माहौल बेहतर बनाने के साथ खाली वक्त के सदुपयोग के टिप्स भी देंगे।

इन दिनों कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। बॉलीवुड हस्तियां भी अपने घरों में अलग-अलग कामों में व्यस्त हैं। पाश्र्व गायक जुबिन नौटियाल भी इन दिनों अपने देहरादून स्थित घर में हैं। बीती 15 मार्च को जुबिन एक गाने की रिकॉर्डिग के लिए शिलांग गए थे। यहां से उन्हें अगले गाने की रिकॉर्डिग के लिए मुम्बई जाना था। लेकिन, अचानक उनकी मां ने फोन कर घर आने को कहा। 20 मार्च को जुबिन देहरादून पहुंचे और इसके दो दिन बाद ही लॉकडाउन हो गया। लॉकडाउन में लोग बोर हो रहे हैं। ऐसे में वह अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए यह ऑनलाइन शो करने जा रहे हैं। जिसका नाम है ‘होम अलोन विद जुबिन नौटियाल’। जुबिन के अनुसार यह शो आधा से पौन घंटे का होगा। जिसे वह अपने घर की छत पर दो अन्य म्यूजिशियन के साथ परफॉर्म करेंगे। इसमें देश-विदेश में रह रहे पांच लाख से ज्यादा लोग एक साथ जुड़ेंगे। शो शाम चार बजे से शुरू होगा। 

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग