प्रधानमंत्री मोदी जी का मोमबत्ती, दीए, मोबाइल टॉर्च आदि जलाने का आह्वान टोना टोटकाः आप


 

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने अपना बयान जारी कर मोदी द्वारा 5 अप्रैल को रात को 9.00 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइटें बंद करके मोमबत्ती, दिए, टॉर्च, मोबाइल लाइट आदि जलाकर किए गए आह्वान को टोना टोटका करार दिया उन्होंने कहा कि मोदी जी का टीवी पर साक्षात्कार बहुत निराशाजनक रहा बजाय इसके कि वे  कोरोना संकट से कैसे निपटना है डॉक्टरों, नर्सों ,पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मचारियों को इस बीमारी के संक्रमण से कैसे बचाना है कोरोना महामारी के लिए इकट्ठे हुए फंड को कैसे यूटिलाइज करना है मोमबत्ती, दिए ,टॉर्च आदि जलाने का आह्वान किया जो जनता के लिए बहुत ही निराशाजनक है उन्होंने कहा कि इस समय जब जनता प्रधानमंत्री से मदद की उम्मीद रखती है उस समय प्रधानमंत्री द्वारा टोने टोटके बताना बहुत ही  अफसोस की बात हैं उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी की बात का कोई वैज्ञानिक या मेडिकल आधार नहीं है इतने उच्च पद पर बैठकर कोई ऐसी हास्य स्पद बात कैसे  कह सकता है। उन्होंने कहा कि मोदी जी देश को अंधविश्वास की ओर ले जाना चाहते हैं। ज्ञात हो की पूर्व में भी मोदी जी द्वारा थाली बजवाने पर लोगों ने भीड़ लगाकर लोकडाउन को तोड़ा था जिसकी बहुत आलोचना हुई थी।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा