प्रेमचंद सोनकर व उनके सहयोगी जरूरतमंद लोगों को करा रहे हैं भोजन

देहरादून। लाक डॉउन के चलते परेशान निर्धन, गरीब तथा जरुरतमंदों की कठिनाइयों को देखते हुए उत्तरांचल अपराध निरोधक समिति के आजीवन सदस्य प्रेमचंद सोनकर द्वारा चुक्खु मौहल्ले क्षेत्र में भोजन और खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। चुक्खू मोहल्ले में प्रेमचंद सोनकर और उनके साथ अनेक समाज सेवियांे द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा है। 

इस मौके पर समाजसेवी उत्तरांचल अपराध निरोधक कमेटी देहरादून के जिला सचिव गुरजीत सिंह, तिलकराज सोनकर भोजन वितरण करते हुए कहा कि हम लोगों के द्वारा जितना भी संभव हो सकेगा उतनी मदद करेंगे, जरूरतमंदों को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। इस प्रकार जरुरतमंदों की निस्वार्थ सेवा करते हुए प्रेमचंद सोनकर ने बताया कि भोजन वितरण जैसे कार्य हेतु उन्होंने शासन-प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन से भी आवश्यक अनुमति लेकर ही भोजन वितरण किया जाएगा।        वहीं दूसरी ओर आनंद सोनकर ने बताया कि ऐसी महिलाएं जो लोगों के घरों में झाड़ू चैके का काम कर रही और इस समय उनका काम भी बंद होने से उन्हें जीवन यापन भारी पड़ रहा है, को तथा दिहाड़ी  मजदूरों को भोजन की व्यवस्था हमारे द्वारा की जा रही है। इस प्रकार निस्वार्थ सेवा करने वाले प्रेमचंद सोनकर तथा उनकी टीम को उत्तरांचल अपराध निरोधक समिति के प्रदेश चैयरमेन दिनेश जैन, अन्य पदाधिकारियों में कृष्णा शर्मा तथा सीमा भाटिया, कोषाध्यक्ष सरोज बाला तथा योगेश अग्रवाल- प्रदेश महासचिव, तथा जिला सचिव गुरुजीत सिंह ने बधाई दी है। उत्तरांचल अपराध निरोधक समिति के प्रदेश महासचिव योगेश अग्रवाल ने बताया कि समिति के आजीवन सदस्य प्रेम चंद सोनकर लाक डाउन के दौरान विगत कई दिनों से अपने घर पर ही भोजन पकड़वाकर जरुरतमंदों की निस्वार्थ सेवा कर रह हैं।     

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग