सीआरटी टीमों को बांटी थर्मल स्क्रीनिंग मशीनें

टिहरी। नगर पालिका क्षेत्र चंबा में कोरोना वायरस को लेकर बनाई गई सीआरटीटी(सिटी रिस्पांस टीम) टीमों को एक-एक थर्मल स्क्रीनिंग मशीन दी गई। मंगलवार को चंबा पालिकाध्यक्ष ने टीम के हेड को एक-एक थर्मल स्क्रीनिंग मशीन सौंपी। सीआरटीटी के नोडल अधिकारी ईओ एसपी जोशी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर पालिका की ओर से तीन टीमें बनाई गई हैं। जो कि चंबा क्षेत्र में लगातार बाहर से आने वाले व्यक्तियों को क्वारटींन करने की प्रक्रिया में लगी हुई है। तीनों टीमों के हेड आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं, तथा उनके साथ पैरामेडिकल स्टाफ व पालिका स्टाफ कार्य कर रहा है। ईओ ने बताया कि मंगलवार से ही पालिका क्षेत्र में आए हुए प्रवासियों का सर्वेक्षण भी शुरू किया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला ने कहा कि पालिका क्षेत्र में कोरोनावायरस के खिलाफ जो फ्रेम तैयार किया गया था, उसके तहत और तीनों सीआरटी टीम तथा सैनिटाइजेशन और गोवंश के लिए बनाई गई टीम अपना काम बखूबी कर रही है। मौके पर डॉ. सत्यवीर रावत. डॉ. दिनेश जोशी डॉ. हरीश भट्ट. कृष्णा प्रसाद सेमवाल, राजवीर पंवार, जगदीश सकलानी, प्रशांत उनियाल, पवन सेमवाल, शरद पुंडीर, ओम प्रकाश तिवारी, दिनेश तिवारी, गबर बिष्ट, हरीश भट्ट, अनुज सजवाण, इंद्रेश कोठारी, सुरेश पंवार आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग