श्रीराम नाम विश्व बैंक समिति 29 दिनों से जरूरतमंदों की सेवा में निरंतर अग्रसर  

हरिद्वार। श्रीराम नाम विश्व बैंक समिति के तत्वाधान में आज 29 वें दिन संस्था की ओर से 251 जरूरत मन्द मध्यमवर्गीय परिवारों को कच्चा राशन वितरित किया गया। संस्था के राष्ट्रीय महासचिव पंडित सुमित तिवारी ने बताया कि संस्था विगत 29 दिनों से जरूरतमंदों की सेवा में निरंतर अग्रसर है। इसलिए आज संस्था की ओर से 100 और जरूरतमंद लोगों को कच्चा राशन दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह 151 परिवारों को कच्चा राशन उपलब्ध कराया गया था और आज उसी क्रम में 100 और जरूरत मन्द मध्यम वर्गीय परिवारों को कच्चा राशन वितरित किया गया है। इसी के साथ संस्था अब तक 251 परिवारों को कच्चा राशन उपलब्ध करवा चुकी है। सुमित तिवारी ने कहा कि विगत कई दिनों से हमें सूचना मिल रही थी की ज्वालापुर के जमालपुर कला, कडच्छ, आर्यनगर, रानीपुर मोड़, कनखल, उत्तरी हरिद्वार चिल्ला, हरिपुर आदि जगहों पर कुछ जरूरत मन्द मध्यम वर्गीय परिवार ऐसे है जिन्हें राशन की सख्त आवश्यकता है तथा वह अपनी पीड़ा किसी से बता भी नही सकते। क्योंकि संस्था द्वारा सोशल मीडिया पर विगत दिनों मध्यम वर्गीयों परिवारों की सहायता हेतु व उनकी पहचान गुप्त रखे जाने वाला प्रचार किया गया था। जिसके जरिये वह हमारे सम्पर्क में आये तथा अपनी पीड़ा व्यक्त की। संस्था द्वारा वस्तुस्थिति जानने पर श्री राम नाम विश्व बैंक समिति ने उन्हें कच्चा राशन उपलब्ध करवाया। संस्था की ओर से यह भी कहा गया कि कुछ दानदाताओं के सहयोग से यह कार्य 3 मई तक जारी रहेगा।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग